
सुल्तानपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति अवैध असलहा हाथों में लेकर एक व्यक्ति को धमका रहा है। मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पूरे धनी धर मिश्र का पुरवा गांव निवासी अमित मिश्रा ने पुलिस में तहरीर देकर शिकायत किया है। आरोप है कि इलाके का अपराधी राजकुमार मिश्रा ने पीड़ित को रोका और शराब पीने के पैसे मांगे। पीड़ित ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी द्वारा हाथ में लिए अद्धी बंदूक से उसे डराया।
पीड़ित ने कहा हम मुख्यमंत्री के यहां शिकायत करेंगे जिस पर उसने कहा कुछ होगा नहीं वहां मेरे रिश्तेदार हैं। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है इसके बाद पीड़ित ने डायल 112 को बुलाया, टीम पहुंची और कहा कि चौकी जाकर प्रार्थना पत्र दीजिए।
पीड़ित अमित मिश्रा ने चौकी पहुंचकर शिकायत देकर अपने जान माल की गुहार लगाई है। इस बाबत एसओ बल्दीराय ने बताया कि प्रकरण की जानकारी नहीं है। अगर तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है आरोपी पूर्व में जेल जा चुका है, ये घटना रविवार शाम की है।