
नई दिल्ली। प्रसिद्ध शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा राजनीति में आ गए हैं। उन्होंने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनको पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।

इस मौके पर अवध ओझा ने कहा कि अगर उन्हें राजनीति और शिक्षा में एक चुनना हो तो वह शिक्षा चुनेंगे और राजनीति में आकर शिक्षा का विकास उनका सर्वोत्तम उद्देश्य है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अवध ओझा के अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी. शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ कदम मिलाया है.”
अवध प्रताप ओझा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के निवासी हैं। वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच ओझा सर के नाम से मशहूर हैं।संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षाओं में चुनौतियों का सामना करने के बाद उन्होंने इलाहाबाद में पढ़ाना शुरू किया था। वे यूपीएससी कोच, यूट्यूबर और प्रसिद्ध शिक्षक हैं।कोरोना वायरस के दौरान जब कक्षाएं निलंबित हो गई तो उन्होंने यूट्यूब पर पढ़ाना शुरू किया और लोकप्रिय हुए। उनकी एक अकादमी भी है।
दिल्ली में मौजूदा 7वीं विधानसभा का कार्यकाल 15, फरवरी 2025 में समाप्त हो रहा है। ऐसे में दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरूआत में चुनाव की घोषणा हो सकती है। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं और यहां 3 बार से आप सरकार है।