बाराबंकी (क्राइम)। फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा फतेहपुर मे शुक्रवार रात किराना दुकान पर सामान लेने गई। बालिका से दुकानदार ने की छेड़छाड़। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली दस वर्षीय बालिका शुक्रवार की रात घर से कुछ दूरी पर स्थित इनामुद्दीन की किराने की दुकान पर समान लेने गई थी।
बालिका को अकेला देख दुकानदार ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर उसे जबरन कमरे में ले जाने लगा। किसी तरह बालिका उसके चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। जब परिजन दुकानदार से वार्ता करने पहुंचे तो आरोपी दुकान दार मारपीट करने लगा। बालिका के पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने कोतवाली फतेहपुर में हत्या का प्रयास, छेड़छाड़ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
