बस्ती। कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकंनाईजेशन और प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मेकंनाईजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिडयू योजना के तहत अनुदान प्राप्त करने के लिए इच्छुक किसान 20 दिसम्बर 2024, रात्रि 12.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
उक्त जानकारी देते हुए मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने बताया है कि कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्र, कस्टम हायरिंग, सेंटर हाई टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग और फॉर्म मशीनरी बैंक के लिए आवेदन किए जा सकते है। उन्होने इच्छुक किसान बन्धु से अपील किया है कि कृषि विभाग की वेबसाइट पर www.upagriculture.com पर जाकर उक्त निर्धारित अवधि में यंत्रों की बुकिंग कर योजना का लाभ उठाये।
——–
