
बस्ती। जनपद में बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदल करके बीस लाख रुपये की हेरा-फेरी का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर बैंक के अज्ञात कर्मियों और साइबर अपराधी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जनहित संस्था के कुंवर ब्रह्मदेव उपाध्याय निवासी कंथुई थाना सोनहा ने तहरीर दी, जिसमें बताया है कि एक निजी बैंक की शाखा में राजन मिश्रा का खाता है।
आरोप है कि मार्च 2023 में खाताधारक राजन मिश्रा के खाते में दर्ज मोबाइल नंबर को हटाकर दूसरा मोबाइल नंबर एक्टिवेट कर दिया गया। इसकी मदद से निजी बैंक के कर्मचारियों व साइबर अपराधियों ने मिलकर राजन मिश्रा के खाते से अवैध रूप से 20 लाख रुपये का लेन-देन किया। इसकी जानकारी होने पर शिकायत पुलिस में की गई। सुनवाई न होने पर न्यायालय की शरण ली। कोतवाल राना डीपी सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।