
कानपुर। जनपद में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य सुश्री नीरज गौतम ने जिला कारागार कानपुर का निरीक्षण कर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बंदियों की समस्याओं को सुनकर हर संभव निराकरण का प्रयास किया। जेल में बंदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता भी पाकशाला में देखी। अनुसूचित जाति के बंदियों द्वारा कुम्हारी कला के माध्यम से बनाये गए मिट्टी के बर्तनों को भी देखा। आधा दर्जन अनुसूचित जाति की वृद्ध महिला बंदियों की दया याचिका में मदद हेतु जेल प्रबंधन से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शासकीय अधिवक्ता के माध्यम से संपर्क करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण से पूर्व जेल प्रबंधन द्वारा माननीया सदस्या को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जेल के साथ साथ समाज कल्याण द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय व छात्रावास का भी निरीक्षण किया, जिसमे छात्रों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पानी की टंकी को साफ कराने, छात्रावास परिसर में व्याप्त गंदगी, व प्रकाश की व्यवस्था कराने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी व प्रधानाचार्य को आदेशित किया। जिला कारागार व छात्रावास के निरीक्षण के समय विभागीय अधिकारियों सहित तमाम प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।