
बस्ती। मंगलवार की भोर में अयोध्या-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या से गोरखपुर की तरफ जा रहे पिकअप को पीछे से बस ने जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे पिकअप और बस में सवार यात्री घायल हो गए, मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे में पिकअप सवार खलासी की मौके पर मौत हो गई। जबकि चालक समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया में भर्ती कराया गया। जहां पिकअप सवार खलासी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। यात्रियों को भी गंभीर चोट आने के चलते रेफर करना पड़ा। अन्य चार यात्रियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया में उपचार चल रहा है। घटना भोर में 5:00 की बताई जा रही है।
अयोध्या से गोरखपुर की तरफ जा रही पिकअप ने अचानक ब्रेक लगाकर मोड़ दिया, जिससे पीछे आ रही बस से टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस सवार यात्री चीखने चिल्लाने लगे। मौके पर जुटे टोल कर्मियों ने अन्य गाड़ी चालकों और पेट्रोलिग टीम की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने पिकअप के खलासी शनि पुत्र झल्लू निवासी आशापुर थाना कोतवाली फैजाबाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि पिकअप चालक दीपक लाल यादव पुत्र झब्बर निवासी आशापुर कोतवाली फैजाबाद सहित बस में सवार यात्री जुनैद पुत्र फरदीन निवासी मठिया थाना कछईपुर गोपालगंज बिहार और जयसिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी जहदलपुर थाना उरूवा बाजार गोरखपुर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. अन्य घायल प्रियंका दुबे पत्नी मिथिलेश निवासी दुबौली थाना मदनपुर देवरिया, अमरजीत चौधरी पुत्र सरबजीत निवासी सोनहा थाना सोनहा जिला बस्ती, दुर्गा प्रसाद यादव पुत्र सहदेव निवासी अधेडी वाल्टरगंज बस्ती, जितेंद्र यादव पुत्र टिकोरी लाल निवासी रामनगर थाना बांसी सिद्धार्थ नगर का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया में चल रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. बृजेश शुक्ला ने बताया कि जो गंभीर थे उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। अन्य को भर्ती किया गया है।