
•ग्रामीणों ने की पेड़ की जगह खंभा लगवाने की मांग।
कप्तानगंज(बस्ती)। बिजली विभाग अपने कामों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहता ही है, कभी अवैध कनेक्शन देकर वसूली या मीटर रीडिंग में गड़बड़ी तो कभी अपने अजब-गजब कारनामों के कारण चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसे ही जनपद के कप्तानगंज से दुबौलिया मार्ग पर सात किलोमीटर दूरी पर फेरसहन (पांडव नगर) बाजार के पास देखने को मिला। यहां खतरों को दरकिनार कर पेड़ को ही खंभा बनाकर बिजली की आपूर्ति नजर आया। इससे हादसे का खतरा बना रहता है। उसके बाद भी विभाग के अधिकारी अनजान बने हुए हैं। ग्रामीणों ने पेड़ की जगह खंभा लगवाने की मांग की है।
कप्तानगंज से दुबौलिया मार्ग पर सात किलोमीटर दूरी पर फेरसहन (पांडव नगर) बाजार में एकडंगवा विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति होती है। यहां पर बिजली कर्मियों ने सड़क के किनारे पेड़ को ही पोल बना दिया। इस मार्ग से दिन रात भारी वाहनों का संचालन होता है। कई बार तो एक साथ आमने-सामने वाहन आ जाते हैं, जिसके चलते वाहन तार से टकरा जाते हैं। क्षेत्र के संजय पांडेय, प्रभात पाठक, संतोष पाठक, दिनेश मिश्रा, राम मूरत वर्मा ने बताया कि पेड़ के सहारे सप्लाई से कभी भी खतरा हो सकता है। पोल लगवाने के लिए कई बार अधिकारियों से कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जेई उमेश कुमार ने बताया कि जल्द ही वहां पर पोल लगवा दिया जाएगा।