
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बिना नाम लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि कांग्रेस की एक सांसद फिलिस्तीन का थैला लेकर घूम रही हैं,जबकि हम यूपी के युवाओं को इजराइल रोजगार के लिए भेज रहे हैं।यूपी के अब तक लगभग 5600 से अधिक युवा इजराइल में निर्माण कार्य के लिए गए हैं। जहां उन्हें रहने-खाने की फ़्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है।
सदन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कल कांग्रेस की नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं थी और हम यूपी के युवाओं को नौकरी के लिए इजराइल भेज रहे हैं।सीएम ने कहा कि इजराइल के राजदूत से उनकी मुलाकात हुई थी।उन्होंने कहा कि हम यूपी के युवाओं को और इजराइल लेना चाहते हैं। क्योंकि वे लोग अच्छा काम कर रहे हैं। हमें ऐसे युवाओं का अभिनंदन करना चाहिए। क्योंकि वह प्रदेश के विकास में भी योगदान दे रहा है।
सीएम योगी के इस बयान की असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी निंदा की है। ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर कर कहा कि भारत सरकार खुद भारतीयों को सलाह दे रही है कि वे इज़राइल की यात्रा न करें। यह तो भाजपा के राज्य और केंद्रीय सरकारों की नाकामी का ठोस सबूत है कि मजबूर गरीब लोगों को इज़राइल जैसी जगह काम पर जाना पड़ रहा है। अगर यहां रोजगार के अवसर होते तो कोई इज़राइल मजदूरी करने क्यों जाता।
बता दें सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को फिलिस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए एक ऐसा बैग लेकर संसद पहुंचीं जिस पर फिलस्तीन लिखा हुआ था। प्रियंका ने जो बैग लिया हुआ था उस पर अंग्रेजी में पेलेस्टाइन (फिलस्तीन) लिखे होने के साथ फिलस्तीन से जुड़े कई प्रतीक भी बने हुए थे। इस बैग पर भाजपा लगातार प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर निशाना साध रही है।