
बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मेनस्ट्रीमिंग के अन्तर्गत एच.आई.वी./एड्स विषय पर जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला का उद्देश्य एचआईवी/एड्स विषयक समुचित जानकारी जन-जन तक पहुंचाने तथा जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर एचआईवी/एड्स मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के साथ ही एचआईवी संक्रमितों के प्रति सकारात्मक व्यवहार को बढावा देना है।
कार्यशाला में सीपीएम अखिलेश सिंह, मास्टर ट्रेनर अम्बुज यादव द्वारा एच.आई.वी./एड्स विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर एक लघु फिल्म के माध्यम से भी जानकारी दिया गया। कार्यशाला में सीडीओ जयदेव सी.एस., सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, पीडी राजेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, बेसिक शिक्षाधिकारी अनूप तिवारी, डीपीआरओ रतन कुमार, डा. वी.के. वर्मा, समस्त बीडीओ व सीडीपीओ तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।