बस्ती। थाना वाल्टरगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज मोती चन्द के नेतृत्व में वाल्टरगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 270/24 धारा 65(1),352,351(2) BNS 3(1)द,3(1)ध, 3(2)Va, 3(2)V SC/ST ACT व ¾ पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश चौहान पुत्र हृदयराम उर्फ कुन्नू निवासी जिनवा सेमरहवा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को जिनवा तिराहे से आज शुक्रवार को समय करीब 14.30 बजे कारण बताते हुए गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया। जिसका उम्र लगभग 19 वर्ष बताया गया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है –
- मु0अ0सं0- 102/22 धारा- 323,452,504,506 आईपीसी थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
- मु0अ0सं0- 348/22 धारा- 323,354ख,376डी,379,411,506,504 आईपीसी थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
- मु0अ0सं0- 270/24 धारा 65(1),352,351(2) BNS 3(1)द,3(1)ध, 3(2)Va, 3(2)V SC/ST ACT व ¾ पाक्सो एक्ट थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मोतीचन्द, उ0नि0 कृष्णकुमार सिंह, हे0का0 मनोज कुमार, हे0का0 राकेश यादव, का0 अवधेश यादव, का0 रोहित यादव शामिल रहे।
