
संत कबीर नगर। समग्र शिक्षा समेकित शिक्षा एवं सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम अंतर्गत 150 दिव्यांग बच्चों एवं 150 परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों का शुक्रवार को शैक्षिक भ्रमण जनपद गोरखपुर में शाहिद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान गोरखपुर नौका विहार रामगढ़ ताल रेल म्यूजियम एवं गोरखनाथ मंदिर हेतु कराया गया।


जनपद स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को हरी झंडी देकर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने रवाना किया। उनके साथ उपायुक्त मनरेगा श्री प्रभात द्विवेदी, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता रंजीत कुमार वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय कौन त्रिपाठी महेंद्र नाथ त्रिपाठी, जिला समन्वक समेकित शिक्षा डॉ रजनीश बैद्यनाथ तथा बजरगी लाल जिला समन्वयक एम आई एस उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर के चार पीएम श्री विद्यालय एवं दो निपुण विद्यालय के बच्चों तथा मेहदावल ; खलीलाबाद तहसील के दिव्यांग बच्चों का शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने कहा कि यह एक बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इससे बच्चों में आपसी समझ एवं विविध संस्कृतियों एवं कलाओं को समझने हेतु आवश्यक प्राप्त होगा तथा प्राणी उद्यान में दिव्यांग एवं सामान्य बच्चे विभिन्न प्रकार के जीव जंतुओं से उनके क्रियाकलापों से भलीभांति परिचित होंगे। धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व समाज विकसित करने हेतु गोरखनाथ मंदिर का भ्रमण भी अति सराहनीय है।
उपयुक्त मनरेगा श्री प्रभात कुमार द्विवेदी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें गोरखपुर भ्रमण की शुभकामनाएं दी तथा अध्यापकों से अपेक्षा करी की उनके साथ रहते हुए उनमें एक अच्छी समझ विकसित करने का प्रयास करेंगे। बच्चों के साथ अभिषेक त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक कन्हैयालाल जौनपुरिया प्रधानाध्यापक भैसमथान प्राथमिक विद्यालय नवोदय से अध्यापिकाएं एवं प्राथमिक विद्यालय नौरंगिया निपुण विद्यालय पीएम श्री विद्यालय बरगदवा कला बेलहरकला पीएम श्री विद्यालय पीएमसी विद्यालय कुसौना मेहदावल के बच्चे एवं अध्यापक गण के साथ स्पेशल एजुकेटर दुर्गेश यादव रंजन चौधरी तृप्ता सिंह शिवम सिंह विश्वनाथ विश्वकर्मा जगदीश प्रसाद पवन चौधरी अर्चना त्रिपाठी बृजेंद्र प्रताप सिंह रत्नेशधार पाठक अलंकृता पाठक सृष्टि पाठक भ्रमण में बच्चों के साथ रहे।