
बस्ती। जनपद में थाना छावनी अंतर्गत मांझा क्षेत्र छतौना में शनिवार को थानाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह मय हमराह, व चौकी प्रभारी विक्रमजोत रितेश कुमार सिंह मय हमराह के तथा आबकारी विभाग से आबकारी निरीक्षक अंगद कुमार गौड़ क्षेत्र 2 बस्ती मय हमराह, आबकारी निरीक्षक सुनील कुमार क्षेत्र 1 बस्ती मय हमराह, आबकारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्र 4 भाग 2 मय हमराह व प्रवर्तन टीम के निरीक्षक शत्रुघ्न वर्मा मय हमराह पुलिस बल के द्वारा अवैध कच्ची शराब के उत्पादन/बिक्री व निष्कर्ष के रोकथाम हेतु की गई प्रभावी कार्यवाही करते हुए दबिश दी गई।
दबिश के दौरान पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त टीम द्वारा करीब 5 कुंटल लहन नष्ट किया गया, शराब बनाने की 4 भट्ठियों को नष्ट किया गया, आसपास तलाश से तकरीबन 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ। आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त टीम की इस प्रभावी कार्यवाही से शराब के उत्पादन व बिक्री पर अंकुश लगाया गया।