
हरिद्वार से दीपक कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार(उत्तराखंड)। उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में आगामी चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में अपना ताल ठोक रहे हैं। और चुनाव प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। इसी क्रम में हरिद्वार वार्ड नंबर 01 से पार्षद पद हेतु निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विकास गुप्ता भी चुनाव मैदान उतरे हुए हैं। वह घर घर जाकर जनता से मिल रहे हैं और सम्मानित जनता से अपने पक्ष में वोट कर भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील कर रहे हैं।
बता दें कि आज मंगलवार को निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी विकास गुप्ता ने वार्ड नंबर 1 दूधिया बंद भूपत वाला हरिद्वार में बैठक की और जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव लड़ने का मकसद केवल आप सम्मानित जनता व क्षेत्र का विकास करना है। उन्होंने सभा में सर्वप्रथम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा का ध्यान रखेंगे तथा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के साथ ही सड़कों व नालियों का मरम्मत व निर्माण कार्य कराएंगे। तथा सरकार द्वारा जनता हित के लिए जो भी योजनाएं लायी जाएंगी व अपने स्तर से उन योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने का काम करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस समय कई लोग क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे हैं। वह जनता के बीच लुभाने के लिए कई चीजों का लालच लेकर आपके द्वार आएंगे और आपसे आपका कीमती वोट मांगेंगे लेकिन किसी के झांसे में मत आइएगा।
उन्होंने कहा कि ना तो मैं आपको शराब पिला पाऊंगा और ना ही मैं आपको धन दे पाऊंगा। हां इतना जरूर कहता हूं की जो भी योजना सरकार की तरफ से आएगी, उसका लाभ मैं जनता को जरूर दूंगा और अंत में उन्होंने कहा की वादा नहीं करता हूं विकास का काम करने की सौगंध खाता हूं और इस सौगंध को मैं पार्षद बनने के बाद पूरा करूंगा।
इस दौरान वहां पर मौजूद जनता, महिला शक्ति और उनके समर्थक कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में विकास गुप्ता को जिताने की बात कही और विकास गुप्ता जिंदाबाद के नारे लगाए।