•खुली बैठक में आम जनता ने की ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये कार्यों की सराहना।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। पंचायती राज निदेशालय उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन के क्रम में जिले में विकास खंडवार ग्राम पंचायतों में किसी परियोजना के सभी विवरणों की जांच करने हेतु सोशल ऑडिट (सामाजिक अंकेक्षण) टीम गठित की जाती है। टीम के द्वारा नियत तिथि पर गांव में जाकर ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय व भौतिक सत्यापन करने के बाद खुली बैठक में पूरी पारदर्शिता, सहभागिता और सहयोग के आधार पर प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों पर खुली चर्चा करवाया जाता है।
उसी कड़ी में मंगलवार को संत कबीर नगर के बेलहर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनी में बीआरपी देवेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में आडिट टीम के सदस्यों द्वारा स्थलीय भौतिक सत्यापन करने के बाद खुली बैठक के माध्यम से ऑडिट की गई। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी व तकनीकी सहायक तथा प्रधान के सारे अभिलेख मौजूद पाए गए। जिस पर टीम ने अपने संतुष्टि जताई, बताते चलें कि ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की आम जनता द्वारा भी सहमत प्रदान की गई और प्रधान के कार्यों को लेकर बैठक रूपी सदन में लोगों द्वारा आभार प्रकट किया गया।
इस मौके पर कुछ समस्याएं मनरेगा मजदूरी को लेकर मजदूरों द्वारा उठाया गया। मजदूरों द्वारा बताया गया कि शासन ने जो मजदूरी निर्धारित की है उससे हम मजदूरों के पेट पर चलाने के लिए बड़ी दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम ऑडिट टीम के माध्यम से शासन को यह बताना चाहेंगे कि हम लोगों की मजदूरी और श्रम को देखते हुए मजदूरी बढ़ाई जाए।
