
लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने आजकल बड़े पैमाने पर आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। मंगलवार तक 31 आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव हुआ, जिसमें विभिन्न शहरों के एसपी, उपमहानिरीक्षक और अन्य महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। अधिकारियों को नई जगहों पर नियुक्त किया गया है। मंगलवार देर रात तक पहले 12 आईपीएस और फिर 5 सीनियर आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक, देर रात तक दो अन्य तबादलों की लिस्ट सामने आ गई है। इन दो लिस्टों के जरिये प्रमोट हुए करीब 14 आईपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इस तरह मंगलवार को अबतक कुल 31 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया जा चुका है।
मंगलवार देर रात किये गए तबादलों के क्रम में आईपीएस समीर सौरभ को एसपी सीबीसीआईडी प्रयागराज बनाया गया है। मो. इरफान अंसारी को एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ, रश्मि रानी को एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ और लक्ष्मी निवास मिश्रा को एसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आईपीएस राजेश कुमार श्रीवास्तव को एसपी मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, विश्वजीत श्रीवास्तव को पुलिस उपायुक्त लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट, अमृता मिश्रा को SP मुख्यालय पुलिस महानिदेशक और मायाराम वर्मा को एसपी प्रशिक्षण विद्यालय सुल्तानपुर के पद पर भेजा गया है।
डॉ. धर्मवीर सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक व सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ की जिम्मेदारी मिली है। अजय कुमार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त और डॉ. अरविंद चतुर्वेदी को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता, अधिष्ठान लखनऊ की जम्मेदारी सौंपी गई है।
दिनेश सिंह मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते पुलिस उपमहानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय महानिदेशक लखनऊ से अटैच कर दिए गए हैं। इसके साथ ही अरविंद कुमार मौर्य को पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात निदेशालय और सुभाष चंद्र शाक्य को पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं के पद पर भेज दिया गया है।
बता दें, इससे पहले 17 आईपीएस के तबादले किये जा चुके हैं। जिसमें कई जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं। इसमें 5 सीनियर आईपीएस के नाम भी शामिल है



