
बस्ती। जनपद बस्ती अंतर्गत थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा पशु तस्करी करने वालों पर नकेल कसने की दिशा में एक अदद 12 चक्का ट्रक से 21 गोवंशीय पशु की बरामदगी करते हुए बरामद गौवंशीय पशुओं को गौशाला को सुपुर्द किया गया।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन द्वारा जनपदीय नाकाबंदी योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस पिकेट व चेकिंग की व्यवस्था करायी गयी है। इसी क्रम में थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा आज सोमवार को गोवंशीय पशुओं को लाद कर रामजानकी मार्ग से ट्रक संख्या UP50AT9435 से ले जाये जा रहे ट्रक को घेराबन्दी कर कटरिया चाँदपुर बन्धा पर ग्राम चाँदपुर के पास से पकड़ा गया।
मौके से गौवंशीय पशुओं की बरामदगी करते हुए नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर पशुओं का चिकित्सकीय परीक्षण व इलाज कराकर उनको उचित देखभाल के लिये रमना तौफीर गौशाला को दिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में थाना दुबौलिया पर मु0अ0सं0 04/2025 धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 325/324(4) BNS बनाम ट्रक नं0 UP50AT9435 चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्व पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह थाना दुबौलिया जनपद बस्ती। व0उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 सुरेन्द्र प्रसाद, उ0नि0 आनन्द कुमार शाही, उ0नि0 रामरेखा यादव, का0 हरेन्द्र यादव, का0 अरुण यादव, का0 शिवम सिंह तथा का0 अभिषेक यादव थाना दुबौलिया जनपद बस्ती शामिल रहे।