
बस्ती। जिले के गौर विकास खण्ड के बाघाकड़र गांव के नागरिकों ने विष्णु प्रसाद यादव के नेतृत्व में जिल ाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग किया है कि दबंगों द्वारा सरकारी जमीन गड्ढे को पाटकर कब्जा कर लेने के मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कर अवैध कब्जा हटवाया जाय।
जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है कि बाघाकड़र गांव में गाटा संख्या 493 रक्बा 0.0380 हेक्टेयर एवं गाटा संख्या 493 स रकवा 0.060 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में गड्ढे के रूप में दर्ज है। इस पर गांव के ही श्रीराम पुत्र पण्डोही, हनुमान प्रसाद पुत्र सीताराम, रामकिशोर पुत्र लक्ष्मन आदि ने सरकारी जमीन गड्ढे को पाटकर चरन, घारी, शौचालय आदि बनवा लिया है। इससे बरसात के दिनों में गांव के लोगों का पानी गड्ढे में नहीं जा पा रहा है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मांग किया कि सरकारी जमीन से अवैध कब्जे को हटवाया जाय।
पत्र सौंपने के दौरान मुख्य रूप से विक्रम गौतम एडवोकेट, छोटेलाल, मूलचन्द आजाद, कन्हैया, राजकुमार, मनीष, विजय बहादुर, बसन्त लाल, बाबूलाल, विकास कुमार, राहुल कुमार, दिवाकर, श्री प्रकाश, राधेश्याम पिन्टू, बुधिराम, रामजग, मुन्नीलाल, यदुराम, राजित राम, राजमन, रामनवल, भरतराम, रामनाथ, राम औतार, राम कलेश, राजेन्द्र प्रसाद, रामशरन, दिनेश, राम सागर, राम दयाल आदि उपस्थित रहे।