
रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
बिजनौर। हाल ही में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में चार्जिंग के दौरान मोबाइल बैटरी के ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। यह घटना अफजलगढ़ के सवाला गांव के मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में हुई थी। मोबाइल ब्लास्ट के कारण दुकानदार मोहसिन बुरी तरह से घायल हो गया। इस पुरे भयावह हादसे का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है।

जानकारी के अनुसार, दुकानदार मोहसिन अपने ग्राहक के खराब मोबाइल को रिपेयर कर रहा था। जिसके लिए उसने मोबाइल को चार्जिंग पर लगाया। मोबाइल को चार्जिंग पर लगाते ही एक बड़ा धमाका होता है। धमाका में बैटरी पुरी तरह से फट गई। इस के कारण फोन के कुछ हिस्से उछल कर सीधे मोहसिन के चेहरे पर जा लगते है। इस भयानक हादसे में पीड़ित का चेहरा और आँख गंभीर रुप से चोटील हुआ है। यह घटना 10 जनवरी की शाम की बताई जा रही है।
धमाका इतना जबरदस्त था कि दुकान के अंदर खड़े सभी लोग भयभीत हो गए। सीसीटीवी कैमरा लगा होने के कारण पुरे हादसे की वीडियो रिकॉर्ड हो गई। इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसे देखकर सभी लोग हैरान है।
घटना के तुरंत बाद गंभीर रुप से घायल मोहसिन को तुरंत इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया। पीड़ित की आंख और चेहरे पर गहरी चोटें आई हैं। अब उनका इलाज चल रहा है।
000