
लखनऊ
रिटायर्ड इंजीनियरों पर विजिलेंस के बाद आयकर का शिकंजा
आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे जल निगम के 5 रिटायर्ड इंजीनियर
आयकर विभाग ने विजिलेंस से मांगा 500 इंजीनियरों का विवरण
आयकर विभाग ने बैंक खातों और घर से मिले संपत्ति के दस्तावेजों का डिटेल मांगा
रिटायर्ड इंजीनियरों से पूछताछ के लिए आयकर विभाग जल्द भेजेगा नोटिस
सीएंडडीएस के इंजीनियरों के खिलाफ 2020 में आय से अधिक संपत्ति की हुई थी शिकायत
शासन की तरफ से 12 जून 2020 को दिए गए थे जांच के आदेश
विजिलेंस ने इंजीनियरों के बैंक लॉकरों की तलाशी के लिए कोर्ट में दी थी अर्जी।
दो इंजीनियरों ने बैंक में कहीं भी लाकर होने से किया था इंकार