
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 में से 69 सीटों पर शुक्रवार को अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।बसपा ने बाबरपुर विधानसभा से अभी प्रत्याशी नहीं उतारा है।बसपा ने महत्वपूर्ण नई दिल्ली सीट से वीरेंद्र,कालकाजी से पीतम,जंगपुरा से रविंद्र कुमार और करोल बाग (सुरक्षित) सीट से रणजीत कुमार गंगवाल को प्रत्याशी बनाया है।
बसपा मुखिया मायावती ने इस बार दिल्ली में अपनी पार्टी को मजबूत बनाने की कोशिश में 69 सीटों पर प्रत्याशी उतारकर कड़ा मुकाबला पेश करने का संकेत दिया है। चुनाव में बसपा की यह रणनीति अन्य दलों के लिए चुनौती बन सकती है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जहां बसपा ने वीरेंद को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं भाजपा ने प्रवेश वर्मा और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को प्रत्याशी बनाया है।दिल्ली की दूसरी हॉट सीट कालकाजी से मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव लड़ रही हैं।भाजपा ने यहां से रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को प्रत्याशी बनाया है। बसपा ने यहां से प्रीतम को प्रत्याशी बनाया है।जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने फरहाद सूरी, भाजपा ने तरविंदर सिंह मारवाह और बसपा ने रविंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है।सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पहले से ही सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार चुकी है।भाजपा अब तक 59 सीटों पर प्रत्याशियों को उतार चुकी है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी।नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख शुक्रवार 17 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी है। 20 जनवरी तक नामांकन वापस होंगे।