
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में किन्नरों ने जमकर हंगामा किया है।बीसलपुर कस्बे में रविवार रात कुछ किन्नरों ने उनके नाम पर वसूली करने वाले दो युवकों को पकड़ लिया और उनका सिर मुंडवा दिया। किन्नरों ने युवकों को नंगा कर शहर की सड़कों पर घुमाया।पुलिस ने पीड़ित युवकों के परिजनों की तहरीर पर किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बीसलपुर कस्बे में दो युवक किन्नरों के भेष में उगाही करते थे। दोनों को स्थानीय किन्नरों ने उगाही करते हुए पकड़ लिया और मौके पर ही उनकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं इसके बाद किन्नरों ने दोनों को नंगा कर शहर की सड़कों पर घुमाने लगे।शहर में किन्नरों के साथ दो नंगा युवकों को देखकर लोगों की भीड़ जुटने लगी और हंगामा होने लगा।किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई और दोनों पक्षों से पूछताछ की।
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हबीबुल्ला खां जनूबी की रहने वाली परवीन ने तहरीर देकर बताया कि उसका लड़का जुनैद अपने साथी अमन के साथ नाच गाना करते हैं,जिसको लेकर स्थानीय किन्नर प्रेमा और शांति एतराज करते हैं और बदले में आए दिन 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगते हैं।
रविवार शाम को भी जब उसके लड़के ने अपने साथी के साथ नाच गाना किया तो स्थानीय किन्नरों का ग्रुप वहां आ गया और मेरे लड़के से 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी। इसके बाद वह पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद किन्नर उसके लड़के और साथी युवक को पकड़कर अपने घर ले गए, जहां किन्नरों ने दोनों का सिर मुंडवा दिया और उन्हें नंगा करके उनके साथ अश्लीलता की।इसके बाद किन्नरों ने जुनैद और उसके दोस्त अमन को कस्बे की सड़कों पर नंगा घुमाकर उनका जुलूस भी निकाला। पुलिस ने युवक की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई।