हरिद्वार से शैलेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार(उत्तराखंड)। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक वार्ड से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए भाजपा समर्थकों ने हंगामा कर दिया। मामले में शिकायत दी हैं। पुलिस ने रिटर्निंग अधिकारी को शिकायत हस्तांतरित कर दी।
रविवार देर रात हर की पौड़ी वार्ड वार्ड नं 7 से भाजपा से चुनाव लड़ रही श्रुति खेवड़िया के पति कन्हैया खेवड़िया ने खड़खड़ी चौकी पहुंचकर शिकायत दी। आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी समर्थक मतदाताओं को रिझाने के लिए ऑनलाइन पैसे बांट रहे हैं।
कन्हैया केवड़िया ने एक युवती को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हुए पकड़ा तो उसने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी ने उन्हें ऐसा करने को कहा था। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पैसे देते हुए किसी को नहीं पकड़ा गया है। मगर ऑनलाइन पैसे देने की बात कही जा रही है।
