
हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार( उत्तराखंड) । हरिद्वार नगर निगम चुनाव में भाजपा की मेयर पद प्रत्याशी किरण जैसल ने जीत हासिल करने के पश्चात सोमवार शाम को शहर में एक आभार रैली निकाली। उनकी यह रैली पुल जटवाड़ा ज्वाला पुर से आरंभ होकर चंद्राचार्य चौंक, परशुराम चौंक, पुराना रानी पुर मोड़, ऋषि कुल चौंक,देव पुरा चौंक, रेलवे स्टेशन, शिव मूर्ति चौंक, ललतारौ पुल, पोस्ट आफिस, मां मनसा देवी मार्ग,अपर रोड़, हरकी पौड़ी तथा भीम गोड़ा से होते हुए सप्त ऋषि पर पहुंच कर सम्पन्न हुई।
मार्ग में जगह-जगह समर्थकों ने रैली का पुष्प वर्षा कर जोर दार स्वागत किया। इस अवसर पर नव-निर्वाचित मेयर किरण जैसल ने कहा कि जनता ने जो भरोसा उन पर जताया है। उस पर खरा उतरना अब उनकी जिम्मेदारी है। और वह इसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने देंगी।
इस मौके पर नगर विधायक मदन कौशिक, रानी पुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व मेयर मनोज गर्ग तथा भाजपा उपाध्यक्ष विकास तिवारी सहित सभी विजित भाजपा पार्षद एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।