•पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर मिले चोट के कई निशान।
•पुलिस टीमें हत्यारोपितों की तलाश में कर रहीं छापेमारी।
•पत्नी की तहरीर पर 11 लोगों पर अपहरण व हत्या। का केस दर्ज।
बस्ती। जिला मुख्यालय पर प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव की हत्या में पुलिस ने एक वकील को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब दो मुख्य आरोपित समेत दो लोग पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपित वन्द्रशेखर के बहनोई रणजीत यादव पुत्र रामबोध निवासी खम्हरिया गंगाराम, थाना हर्रैया व सोहित उर्फ विनय पुत्र जन्टूर निवासी बैदोलिया अजायब, थाना कप्तानगंज को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपित सोहित उर्फ विनय भी पेशे से वकील बताए जाते हैं।उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी उमा यादव की तहरीर पर तीन नामजद समेत 11 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। शेष बचे नौ आरोपितों की तलाश में पुलिस की सात टीमें लगी हुई हैं।
—
पीएम रिपोर्ट में मृत्यु की वजह सदमा व रक्तस्राव पाया गया
चन्द्रशेखर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शाक्ड एंड हैमरेज डयू टू एंटीमार्टम इंजरी पाया गया है। अधिवक्ता के शरीर के उपरी भाग में ही सर्वाधिक चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस हाइप्रोफाइल केस की तफ्तीश एक-एक कड़ी की जोड़ कर कर रही है।
—
यह था अपहरण हत्या का केस
अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव का स्कार्पियो सवार लोगों ने शनिवार शाम को तकरीबन सात बजे अपहरण कर लिया था। वाल्टरगंज इलाके में गनेशपुर चौरवा पेट्रोल पंप के पास अधिवक्ता को घायल हालत में सड़क पर फेंकने के बाद आरोपित गाड़ी लेकरर फरार हो गए। पुलिस ने गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। शनिवार को अधिवक्ता हर्रैया तहसील में गए थे। देर शाम अपने साथी बजरंगी यादव के साथ घर लौटते समय हर्रैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया था। बाद में हत्या कर दी थी।
—
घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो को पुलिस ने किया ट्रेस
अपहरण व हत्या के मामले में प्रयोग किए गए स्कार्पियो को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। एक आरोपित के पिता के नाम से लखनऊ के पंजीकरण नंबर वाली गाड़ी को जल्द ही बरामद कर लेने का दावा पुलिस अधिकारी ने किया है।
