हरिद्वार से अरविंद गोयल की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड )। विश्व विख्यात सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिद्वार में आज लाखों की संख्या में हरिद्वार के मुख्य तीर्थ स्थल हरकी पौड़ी ब्रह्म कुण्ड में पतित पावनी मोक्षदायिनी मां गंगा जी की पवित्र जल धारा में श्रद्धालु भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई। मौन धारण कर मां गंगा जी में स्नान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इस मौनी अमावस्या पर यहां आए हुए सभी श्रद्धालु अपने अपने पूर्वजों की सुख शांति के लिए ब्राह्मणों के द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर हवन आदि भी करवाते हैं। तथा पूजा अर्चना करने के पश्चात अपने अपने पुरोहितों को यथाशक्ति दान दक्षिणा भी देते हैं। इस दिन ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देने से पित्रदोष भी दूर होते हैं। इस स्नान पर्व पर प्रशासन के भी काफी अच्छे इंतजाम रहे। हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने भी मां गंगा जी से स्नान निर्विघ्न सम्पन्न होने की प्रार्थना की।
