
बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व 5 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म व हत्या का मामला सामने आया था, लेकिन अब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस मामले में सरदार सेना के बैनर तले ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस वास्तविक अपराधी को पकड़ने के बजाय निर्दोष लोगों को प्रताड़ित कर रही है। कई परिजनों को लॉकअप में बंद कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शशांक शेखर राय ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे।
प्रदर्शनकारियों ने निर्दोष लोगों को परेशान न करने की मांग की और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन में सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल सहित कई लोग उपस्थित रहे।