गोरखपुर। आजादी का जश्न, स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाने हेतु रेल मंत्रालय द्वारा सम्पूर्ण भारतीय रेल पर दो चरणों में, प्रथम चरण 01 से 15 अगस्त, 2025 तक तथा द्वितीय चरण 16 से 31 अगस्त, 2025 तक स्वच्छता अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस स्वच्छता अभियान के दौरान रेलवे स्टेशनों, प्लेटफॉर्मों, सर्कुलेटिंग एरिया तथा रेलवे पटरियों के आस-पास साफ-सफाई तथा विशेष रूप से कचरों के निस्तारण पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।


इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर के विभिन्न स्टेशनों पर बृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। गोरखपुर जं. एवं गोंडा स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रेल कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। ई.एन.एच.एम. विंग के कर्मचारियों के साथ एक स्वच्छता रैली निकाली गई तथा ‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत‘ स्लोगन के साथ रेल यात्रियों को साफ-सफाई के लिये जागरूक किया गया साथ ही रेल यात्रियों से अपने आसपास सफाई बनाये रखने के लिये संवाद भी स्थापित किया गया। बस्ती, खलीलाबाद, लखनऊ जं. एवं ऐशबाग स्टेशनों पर कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, स्वच्छता रैली निकाली गई तथा यात्रियों को गीले एवं सूखे कचरे के बारे में जानकारी दी गई।
देवरिया सदर, भटनी, बलिया, गाजीपुर सिटी, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी सिटी, बनारस, सीवान, छपरा एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर प्रभात फेरी निकालकर तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों और कर्मचारियों को स्वछता के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही सामूहिक श्रमदान भी किया गया।
इज्जतनगर, बरेली सिटी एवं कासगंज स्टेशनों पर रेलवे स्काउट एवं गाइड की सहायता से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता जागरूकता, कचरे के उचित निपटान, एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रयोग को हतोत्साहित करने तथा रेलवे परिसरों में स्वच्छता बनाये रखने का संदेश देना है। साथ ही, स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्रियों को स्वच्छता सम्बन्धी संदेश देकर जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त, भोजीपुरा स्टेशन पर पी.ए. सिस्टम के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता अभियान से सम्बन्धित संदेशों का प्रसारण किया गया, जिससे अधिकाधिक यात्रियों तक जागरूकता संदेश पहुँचे। कार्यक्रम में स्काउट-गाइड सदस्यों एवं रेल कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता की।
