•सेवा के क्षेत्र में प्रताप सेवा समिति ने गढ़े कीर्तिमान।
सुल्तानपुर। आज से कई दशक पहले जब समाज के दबे-कुचले लोगों के लिए, समाज में व्याप्त कुरीतियां मिटाने के लिए,शिक्षा और संस्कार तथा नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को सकारात्मक जामा पहनाने को लेकर प्रताप सेवा समिति समाजिक संस्था का निर्माण किया गया था तब शायद आज की स्थिति का अंदाजा नही था, की प्रताप सेवा समिति समाज के लिए लाइफ-लाइन साबित होगी, लेकिन इसके पीछे समर्पण और संस्था की नींव से जुड़े लोगों का दृढ़संकल्प था,जो आज सेवा के क्षेत्र में प्रताप सेवा समिति का कोई जोड़ नही है,एचआईवी/एड्स से बचाव या नशा मुक्त समाज,प्रताप सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य बन गया है।
प्रताप सेवा समिति की रीढ़ विजय श्रीवास्तव “विद्रोही” शायद इसीलिए विद्रोही कहलाए गए, क्योंकि सेवा क्षेत्र में लचरता पर उन्होंने अक्सर विद्रोह किया, यही ‘विद्रोह’ विजय श्रीवास्तव को विजय विद्रोही के नाम का तखल्लुस अता कर दिया और आज उन्हें “विद्रोही जी” के नाम से जाना जाता है।
प्रताप सेवा समिति के सचिव श्री विद्रोही नव वर्ष की शुरुआत पर अपने उन्हीं पुराने साथियों को प्रताप सेवा समिति के कार्यालय गोमती नगर पांचोपीरन पर ससम्मान बुलाते है, उनसे समिति के साल भर के सेवा क्षेत्र के कार्य पर चर्चा करके नये वर्ष में समाज के प्रति और बेहतर प्रतिशत कैसे दिया जाए इसपर एक-दूसरे से विचार विमर्श करते है, साथ ही सभी साथियों का सम्मान भी संस्था द्वारा किया जाता है।
संस्था से जुड़े उन साथियों के योगदान को भी याद करके उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की जाती, जो आज हमारे बीच नहीं है, वृहस्पतिवार को प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही ने नव वर्ष की शुरुआत पर संस्था पदाधिकारियों में उर्जा भरते हुए दोगुनी ताकत के साथ सेवा क्षेत्र में तन-मन व समर्पण भाव से एचआईवी/एड्स जैसी घातक बीमारी से समाज को जागरूक करने का संकल्प दोहराया।
उक्त अवसर पर शिवमूर्ति पांडेय मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति, आनंद सक्सेना एडवोकेट संस्था नियंत्रक, अखिलेश कुमार मिश्र संस्था अध्यक्ष, शरद श्रीवास्तव, जय श्रीवास्तव, विनोद मोदनवाल, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, डां.अबसार, डां.एसके श्रीवास्तव, एसटीआई काउंसलर सीमा श्रीवास्तव, एसएसके मैनेजर प्रणीत श्रीवास्तव, वेद प्रकाश,अर्चना दूबे,राज पांडेय, अर्चना सिंह, इरफाना, पारो गुप्ता,सुप्रिया राज,अमित मिश्रा, अरुण सिंह, ममता तिवारी,सीमा कन्नौजिया, सोनम आदि समाजसेवी व गणमान्य उपस्थित रहे।
