केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने जानकारी दी है कि “एक जनपद एक उत्पाद” (ODOP) टूलकिट प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आवेदकों के प्रशिक्षण हेतु चयन प्रक्रिया आरंभ की जा रही है।इस योजना के लिए 07 जून 2025 तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार निम्नलिखित तिथियों पर आयोजित किया जाएगा।
20 जून 2025 व 23 जून 2025 ट, समय: पूर्वान्ह 11:00 बजे से। स्थान: जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, राजकीय औद्योगिक आस्थान, मुखलिसपुर रोड, निकट मधुकुंज सिनेमा हॉल, संत कबीर नगर।
उपायुक्त उद्योग ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर साक्षात्कार के लिए समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार स्थल पर उपस्थित हों।
यह चयन प्रक्रिया टूलकिट प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत हुनरमंद युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करने हेतु की जा रही है।
