•दूसरी मंजिल तक पहुंची लपटें
प्रयागराज। प्रयागराज में तैनात एसीएम फर्स्ट अरुण कुमार यादव के मम्फोर्डगंज स्थित सरकारी आवास पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते उनके घर के गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे ऊपर रह रहे जज योगेश जैन के गमले के पौधे और कुछ समान जल गए। उनके मकान की खिड़कियां जल गईं और उनमें लगे शीशे भी चटक गए।
गनीमत रही कि दमकल दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग को जल्दी काबू पा लिया। अरुण यादव के घर के ऊपर रह रहे योगेश जैन के परिवार के लोगों ने भाग कर जान बचाई। आग लगने के बाद उनके घर में भी धुआं भर गया था।
