
— के. के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिले के जी. आर. एकेडमी, देवदाड़, माहनपार रोड, खलीलाबाद में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक श्री घनश्याम त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिलीप मणि त्रिपाठी ने संस्थापक श्री घनश्याम त्रिपाठी, संरक्षक श्री आशुतोष त्रिपाठी एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रवीण त्रिपाठी को बैज लगाकर तथा बुके भेंटकर सम्मानित किया। तत्पश्चात मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों एवं श्रीकृष्ण भक्ति गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही।
इस अवसर पर श्रीमती शिवानी सिंह, श्री संजय भारती, श्री सचिन कसौधन सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।