
•अफजलगढ सिंचाई खण्ड धामपुर द्वारा कराया गया पौधारोपण।
अफजलगढ(बिजनौर)। अफजलगढ सिंचाई खण्ड धामपुर द्वारा ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के अन्तर्गत मीरापुर वीरान में स्थित विभागीय भूमि पर वृक्षारोपण महा अभियान-2025 के अन्तर्गत अभियान चलाकर पौधारोपण किया गया। कटहल, अमरूद, नीबू, आंबला के फलदार सागौन, यूकेलिप्टिस एवं कंजी के इमारती लकड़ी के छायादार पौधे रोपित किये गए।



गौरतलब है कि एक वृक्ष हमारी कई पीढ़ीयों को छाया के साथ-साथ फल, औषधी एवं इमारती लकड़ी देता है। जीवन के लिए आवश्यक प्राण वायु ऑक्सीजन का मुख्य स्रोत वृक्ष ही हैं।
इस दौरान क्षेत्रीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा,जूनियर इंजीनियर राकेश भारद्वाज, नवीन शर्मा, चन्द्रकुश चौहान, गौरव कुमार, कार्य पर्यवेक्षक सचिन कुमार, विजयपाल सिंह, रविन्द्र सिंह, बलविंदर सिंह, अनिल कुमार, फोरेस्ट विभाग से मजरूल हसन , नईम अली, मौ.अब्बास, नीशू चौधरी, दिनेश प्रताप सिंह, नईम अली, समाजिक कार्यकर्ता मौ.यामीन, शहजाद अली, मौ. मुर्सलाम, कर्तव्य प्रताप सिंह, धन्नजय प्रताप सिंह, सरदार सुरजीत सिंह एवं सरदार बलिहार सिंह आदि मौजूद रहे।