
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। गंगा देवी कपिलदेव तिवारी पी०जी०कॉलेज भूजैनी,संत कबीर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। विशेष शिविर के लिए ग्राम सभा भूजैनी के प्राथमिक विद्यालय का चयन किया गया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० संतोष कुमार सिंह ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिभा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य महोदय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए उनके पाठ्यक्रम के अलावा सामुदायिक सेवा में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए गतिविधियों का एक विस्तार है जिसमें प्रत्येक स्वयंसेवक को एक शैक्षणिक वर्ष में 120 घंटे की सामाजिक सेवा पूरी करनी होती है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रंगनाथ तिवारी ने सप्त दिवसीय विशेष शिविर के शुभारंभ के अवसर पर स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से स्वयं सेवियों को समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा से जोड़ा जाता है।
सप्त दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए यह भी बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
महाविद्यालय के मुख्य नियंत्रण हरिशंकर जी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयं सेवकों को विद्यार्थी जीवन से ही समाज उपयोगी कार्यों में रत रहने एवं उनमें समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा के गुणों का विकास करने का अवसर प्राप्त होता है।

भोजनोपरान्त द्वितीय सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें विभिन्न प्रकार के स्लोगन तारों पोस्टरो के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हुए ग्राम सभा भुजैनी में साफ सफाई की गई। इस अवसर पर कनिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० विनीत कुमार गौड़,प्रमोद यादव,शशि चौधरी,विपिन कुमार, तुफैल अहमद, इं०आकाश चौहान,शाहिद खान आदि लोग उपस्थित रहे।