बस्ती। नवरात्र के पावन अवसर पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर माँ दुर्गा की प्रतिमाएँ स्थापित की जा रही हैं। इसी क्रम में कंपनी बाग स्थित शिव मंदिर के सामने, मल्होत्रा मेडिकल स्टोर के बगल में जगत जननी माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई।
कार्यक्रम के आयोजक पवन मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कई वर्षों से इसी स्थान पर माँ जगदंबा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। जिले के कोने-कोने से भक्त माँ दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने आते हैं और माँ के आशीर्वाद से स्वयं को धन्य महसूस करते हैं।
इस अवसर पर ओमप्रकाश अरोरा, जयप्रकाश अरोरा, शिवम खत्री, संचित सचदेवा, किशु मांगो, विनय गौर, हिमांशु सेन, सुरेश कुमार, लक्ष्मी अरोरा, दीपिका, प्रवेश, दामन, मधु, रोमी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
