प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र स्थित आचार्य बाड़ा में गुरुवार को एकादशी के अवसर पर पूरे सजधज के साथ भाष्यकार स्वामी रामानुजाचार्य की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।
शोभायात्रा में बैण्डबाजे पर सुमधुर ध्वनि में भक्ति गीतों का प्रसारण किया जा रहा था। रथ पर सवार संत-महात्माओं ने शोभायात्रा को भव्यता प्रदान की और भक्तों पर पुष्प वर्षा करते हुए आशीर्वाद दिया। रामानुज नगरमें स्थित शिविरों के सामने से जब यात्रा गुजरी तो संतों एवं श्रद्धालुओं ने रामानुज स्वामी की आरती उतारी और माला पहनाकर संतों का स्वागत किया।
गुरुवार को मध्यान्ह में ओल्ड जीटी मार्ग स्थित चक्रपाणि महाराज के शिविर के सामने से स्वामी रामानुजाचार्य की शोभयात्रा पूरे सजधज के साथ निकाली गयी। यात्रा में सबसे आगे रामानुज स्वामी की सवारी चल रही थी। उसके पीछे रथ पर कई जगद्गुरु रामानुजाचार्य सवार होकर चल रहे थे। आचार्यबाड़ा के शिविरों के सामने से जब यात्रा गुजरी तो संतों एवं श्रद्धालुओं ने रामानुज स्वामी की आरती उतारी और माला पहनाकर स्वागत किया। यात्रा माघ मेला के रामानुज नगर के ओल्ड जीटी मार्ग, अन्नपूर्णा मार्ग, पूरे सूरदास से रामानुज मार्ग से वापस ओल्ड जीटी, अन्नपूर्णा मार्ग, गंगोली शिवाला मार्ग होते हुए पुल संख्या दो से संगम पर पहुंची और त्रिवेणी के तट पर विधि -विधानपूर्वक पूजन अर्चन किया गया।
इसके बाद लेटे हनुमान जी का पूजन-अर्चन करने के बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय से होते हुए पाण्टून पुल संख्या-पांच से वापस वेदान्त देशिक आश्रम, दारागंज के शिविर में पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा की अध्यक्षता अखिल भारतीय श्री रामानुज वैष्णव समिति आचार्यबाड़ा के अध्यक्ष अच्युत प्रपन्नाचार्य ने एवं संचालन डाक्टर कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य महाराज ने किया।
यात्रा में प्रमुख रूप जगद्गुरु चक्रपाणि जी महाराज,जगद्गुरु रामानुजाचार्य मधुसूदनाचार्य महाराज, तरेतपाली पीठाधीश्वर पुरुषोत्तमाचार्य महाराज, लक्ष्मण भवन से कृष्णाचार्य महाराज, रंगनाथाचार्य रंजन जी महाराज, आचार्य नागेश, शालिग्रामाचार्य महाराज, सारंगधराचार्य, अयोध्या के युवराज स्वामी मदन मोहनाचार्य, हरिद्वार के स्वामी दिव्यांश वेदान्ती, लक्ष्मण मंदिर बिहार के कौशलेन्द्राचार्य, राघवेन्द्राचार्य, राम प्रपन्नाचार्य, देवाचार्य खटपटा, अनंताचार्य केसीघाट सहित बड़ी संख्या में वैष्णव संत-महात्मा एवं श्रद्धालु शामिल रहे।
