के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। लौह पुरुष, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 150वीं जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा पुलिस व राजस्व के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ जनपद संतकबीरनगर में “Run For Unity” कार्यक्रम के तहत समय सुबह 07:30 बजे से हरी झण्डी दिखाते हुए समय माता मन्दिर से प्रारंभ होकर मेंहदावल बाईपास तक दौड़ लगायी गयी एवं आमजन में राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश दिया गया।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, डी0पी0आर0ओ0 मनोज कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह, क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी लाइन्स अभय नाथ मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक रामबली यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार पाण्डेय, पी0के0 गुप्ता, पुलिस विभाग के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षी, होमगार्ड्स, एच0आर0आई0सी0 के एनसीसी कैडेट्स सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों ने “एक भारत – श्रेष्ठ भारत”, “एकता में ही शक्ति है” जैसे नारों के साथ देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया।
इस अवसर पर अधिकारिद्व्य ने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदृष्टि एवं राष्ट्रनिष्ठा से देश की रियासतों का एकीकरण कर भारत की अखंडता को सशक्त किया। उनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम सभी देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को सदैव बनाए रखें। राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि विविधता में एकता ही भारत की पहचान है। हमें समाज में सौहार्द, एकजुटता और साम्प्रदायिक सद्भाव को सशक्त करने के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए ।”
पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में जनपद के सभी पुलिस थानों पर भी “Run For Unity” कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों, स्कूली बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं भाईचारे का संदेश दिया।
