
रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
नजीबाबाद। श्री अलवर वाले बाबा के भक्त जनों ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में आगामी 22 मार्च दिन शनिवार को कोटद्वार रोड स्थित सुरेश ग्रैंड पैलेस में होने वाले विशाल भंडारे की रूपरेखा तैयार की गई। भक्तजनों ने बताया कि श्री श्री 1008 गद्दी नशीन महाराज पंडित श्री हरिप्रसाद शर्मा जी अलवर वाले बाबा के नगर आगमन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया।
बैठक में कार्यक्रम आयोजकों ने बताया की कार्यक्रम की लगभग सभी तैयारी कर ली गई हैं, 22 मार्च दिन शनिवार को कोटद्वार रोड स्थित सुरेश ग्रैंड पैलेस में अलवर वाले बाबा जी के कर कमलों द्वारा समस्त भक्त जनों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
बैठक में रमन अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, सुरेश वशिष्ठ, सुधीर त्यागी, विनोद यादव, चरणदास, विकास, नमन गोयल, योगेंद्र चौहान, परविंदर सिंह, जसपाल सिंह, संजय बिश्नोई, हिमांशु, अंकुर बंसल, दलबीर, सुमन कौशिक आदि रहे।