बस्ती। सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री जयन्त चौधरी को उनके दिल्ली स्थित आवास पर ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि बस्ती में स्पोटर्स कालेज खुलवाया जाय।
रालोद नेता अरूणेन्द्र पटेल ने केन्द्रीय मंत्री जयन्त चौधरी को बताया कि उनकी बस्ती यात्रा के दौरान उन्होने स्पोटर्स कालेज खोले जाने की मांग किया था, उस पर उन्होने लिखित पत्र मांगा था।
अरूणेन्द्र पटेल ने बताया कि पत्र लेने के बाद केन्द्रीय मंत्री जयन्त चौधरी ने आश्वासन दिया कि बस्ती में अति शीघ्र स्पोटर्स कालेज खोलवाया जायेगा।
केन्द्रीय मंत्री जयन्त चौधरी को पत्र देने के दौरान अरूणेन्द्र पटेल के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक चौधरी, जिलाध्यक्ष सर्वेश वर्मा शामिल रहे।
