श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के नौगाम थाना परिसर में शुक्रवार रात हुए भीषण विस्फोट में अब तक 9 पुलिसकर्मियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मलबे में दबे लोगों को निकालने का कार्य जारी रहने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में धमाके की तेज लपटें पूरे परिसर में फैलती दिखती हैं, जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कुछ मानवीय अवशेष लगभग 300 फीट दूर तक मिले। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और बचाव टीमें ढहे हुए हिस्सों में फंसे लोगों की तलाश में जुटी हैं।
जानकारी के मुताबिक, थाने में रखे गए 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट को सील करने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान गलत तरीके से हैंडलिंग होने के कारण विस्फोट हुआ। घटना के समय एक मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे। यह भी संभावना जताई जा रही है कि परिसर में खड़ी जब्त एक गाड़ी में IED फिट किया जा रहा था और प्रारंभिक धमाका उसी IED से हुआ, जिसके बाद अमोनियम नाइट्रेट ने बड़ा विस्फोट कर दिया।
घटना के बाद पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। डॉग स्क्वॉड और बम डिजाइन विशेषज्ञों की टीम लगातार मौके पर जांच कर रही है। वहीं, डीसी श्रीनगर अक्षय लबरू अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले।
उल्लेखनीय है कि यह वही 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट है, जिसे फरीदाबाद में डॉ. मुझम्मिल गनई के किराए के मकान से जब्त किया गया था। इस मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ में मौलवी इरफान अहमद और हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े कुछ लोगों का नाम सामने आया है। वहां से दो डॉक्टरों को हिरासत में लिया गया, जहां से बड़ी मात्रा में IED निर्माण सामग्री मिली।
इसी कार्रवाई में एजेंसियों ने फरीदाबाद के दो कमरों से 2,900 किलो अमोनियम नाइट्रेट भी जब्त किया, जिसका संबंध पुलवामा के एक चिकित्सक से बताया जा रहा है। इन खुलासों से जैश-ए-मोहम्मद के एक बड़े नेटवर्क की पुष्टि होने लगी है।
केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार नलिन प्रभात ने शुक्रवार शाम पूरे केंद्रशासित प्रदेश में सुरक्षा की व्यापक समीक्षा की और सभी सुरक्षा इकाइयों को अगले कुछ दिनों तक उच्च सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले इसी हफ्ते दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके में कम से कम 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
