के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय छात्रवृत्ति अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग हेतु) संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं जनपद के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को अधिकतम पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की धनराशि वितरित की जानी है। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों को अपनी प्रोफाइल तत्काल लॉक करते हुए छात्रों के ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य रूप से 31.08.2025 तक अग्रसारित करने हेतु निर्देशित किया तथा कहा कि संस्थानों द्वारा लॉक की गई प्रोफाइल को जिला विद्यालय निरीक्षक अपने स्तर से भी लॉक करेंगे।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चंद्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 से सभी छात्रों के लिए ओ0टी0आर0 (OTR) पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके उपरान्त ही छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। नवीनीकरण छात्रों के आवेदन संस्था स्तर से रिसीव, वेरिफाई एवं बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण करते हुए अग्रसारित किए जाएंगे, साथ ही पिछली कक्षा का प्राप्तांक, पूर्णांक एवं उपस्थिति अंकित करना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि छात्र द्वारा आवेदन के समय केवल माता/पिता/अभिभावक की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय का प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। सभी संस्थानों हेतु UDISE कोड अनिवार्य होगा तथा जिन निजी संस्थानों में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र अध्ययनरत हैं उनका NSP पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक होगा।
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ एक ही माता-पिता/संरक्षक के सभी बच्चों को प्राप्त होगा, किन्तु इस योजना का लाभ लेने वाला कोई भी छात्र अन्य किसी छात्रवृत्ति का पात्र नहीं होगा।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय सीमा का कड़ाई से पालन करते हुए छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र छात्र-छात्रा तक पहुँचाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चंद्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चंद्रशेखर यादव, अधीक्षक समाज कल्याण बैजनाथ गुप्ता, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, प्रधानाचार्या राजकीय हाई स्कूल बघौली निशा यादव, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज उमिला एच एन यादव, प्रधानाचार्य एच आर इंटर कॉलेज अरुण कुमार ओझा, प्रधानाचार्या पीवी गर्ल्स इंटर कॉलेज सुमन त्रिपाठी, प्रधानाचार्य मौलाना आजाद इंटर कॉलेज मोहम्मद युसूफ अख्तर खान, प्रधानाचार्य नेहरू कृषक इंटर कॉलेज रविंद्र चौरसिया, प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल गिरधरपुर नीलम राय राजकीय हाई स्कूल गिरधरपुर, प्रधानाचार्य कृषक औद्योगिक पाल इंटर कॉलेज हरिहरपुर भूपेंद्र चौधरी सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं संबंधित आदि उपस्थित रहे।
