
हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट
हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार के बहादराबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते दिवस को कांवड़ मेले को लेकर चिकित्सा सेवाओं की तैयारियों हेतु चिकित्सकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहीं डॉ. आरती बहल ने बताया कि हर वर्ष लाखों की संख्या में कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंचते हैं, ऐसे में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि विशेष रूप से हाईवे और कांवड़ पटरी मार्गों पर फर्स्ट एड कैंप स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा, एम्बुलेंस की तैनाती, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता तथा आवश्यक चिकित्सकीय संसाधनों की व्यवस्था को लेकर विस्तृत योजना तैयार की जा रही है।
डॉ. बहल ने यह भी निर्देश दिया कि स्वास्थ्य शिविरों में तैनात चिकित्सक समय से ड्यूटी स्थल पर पहुंचे, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। इस बैठक में डॉ. हरिश्चंद्र तिवारी, डॉ. विजय राज रमोला, डॉ. विद्यांश, डॉ. सुनील सैनी और डॉ. मनीष सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।