केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में धरती माता बचाओ अभियान की जनपद स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

बैठक जिला कृषि अधिकारी डा सर्वेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि इस अभियान अंतर्गत त्रिस्तरीय समिति का गठन कराते हुए संतुलित उर्वरकों के प्रयोग को बढ़ावा देते हुए खाद की उपलब्धता, वितरण एवं कालाबाजारी रोकने हेतु निगरानी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधान की अध्यक्षता में उर्वरकों के संतुलित प्रयोग हेतु किसानों में जागरूकता अभियान, अवैध रूप से खाद के भंडारण, कालाबाजारी की रोकथाम हेतु निगरानी करानी होगी।
इसी प्रकार तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित करके निगरानी एवं समीक्षा करनी होगी । जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उर्वरक के वितरण एवं प्रेषण तथा अवैध परिसंचरण पर निगरानी एवं समीक्षा की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 100 अधिक खाद की खपत करने वाले ग्राम पंचायत को चिन्हित करके वहाँ पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाये ताकि किसानों रासायनिक उर्वरक का कम से कम उपयोग कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सके । उन्होंने बताया कि कम खपत वाले ग्राम पंचायतों को भी नजीर के रूप जागरूकता कार्यक्रमों में प्रोत्साहित किया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने कहा कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में इस समिति का गठन कराते हुए बैठक आयोजित कराना सुनिश्चित कराया जाए।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चंद्रशेखर यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, आनंद कुमार एआर कॉपरेटिव , उद्यान विभाग, गन्ना विकास विभाग, पंचायत विभाग के अधिकारी एवं उर्वरक कंपनी, इफको, कोरोमंडल,आईपीएल आदि के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
