
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सम्बन्ध में बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि एम0सी0पी0 कार्ड पर आर0सी0एच0 नम्बर दर्ज न होने के कारण प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना का फार्म भरने में समस्या आ रही है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि तीन दिवस के अन्दर समस्त एम0सी0पी0 कार्ड पर आर0सी0एच0 नम्बर दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
अवगत कराया गया कि जनपद में 25 आंगनबाड़ी केन्द्र लर्निंग लैब के रूप में चिन्हित किये गये हैं, जिन पर 18 संकेतकों पर कार्य पूर्ण कराया जाना है, जिसके सापेक्ष मात्र 10 आंगनबाडी केन्द्रों पर 18 संकेतकों पर कार्य पूर्ण हुआ है। शेष 65 आंगनबाडी केन्द्रों पर 18 संकेतकों पर 20 दिन में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारियों को दिये गये।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 50 शौचालय स्वीकृत किये गये हैं, जिसकी सापेक्ष 25 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। शेष 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय निर्माण का कार्य 20 दिन के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित सहायक विकास अधिकारी को दिये गये।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में 70 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय निर्माण के सापेक्ष 31 आंगनबाडी केन्द्रों पर शौचालय निर्माण पूर्ण हुआ है। शेष 39 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय निर्माण कार्य 20 दिन के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी को दिये गये।
इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 में 69 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल के सापेक्ष 34 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल का कार्य पूर्ण हुआ। शेष 35 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल निर्माण कार्य 20 दिन के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी की दिये गये।
बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि कोटेदार के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खाद्यान्न /राशन नहीं पहुंचाया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खाद्यान्न/राशन की आपूर्ति समय से कराना सुनिश्चित करें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि संभव अभियान 01 जुलाई, 2025 से 31 सितम्बर, 2025 तक स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को सभी बिन्दुओं पर शत प्रतिशत सूचना फीड कराने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने उपरोक्त कार्यों से संबंधित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्यों को पूर्ण कराते हुए आगामी 20 दिनों में इसकी आख्या उपलब्ध कराते हुए तथा पुनः इसकी समीक्षा कराई जाए।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समस्त संबंधित अधिकारी समस्त सीडीपीओ आदि उपस्थित रहे।