के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम में बीएलओ द्वारा बीएलओ एप पर अपलोड किए गए गणना प्रपत्रों को निर्धारित मानकों एवं तार्किक विसंगतियों के आधार पर पुनः सत्यापित किए जाने से संबंधित बैठक विगत दिवस देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) से संबंधित कार्यक्रम जारी किए गये हैं।
जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाताओं का No Mapping एवं Uncollectable form (ASD) को बी0एल0ओ0 के माध्यम से पुनः सत्यापन किया जाना है, उक्त कार्य की अवधि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 26.12.2025 तक पूर्ण किये जाने हेतु निर्धारित किया गया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग निर्धारित मानकों पर कार्य को समय से पूर्व पूर्ण कराए जाने हेतु सुपर जोनल, जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी विधान सभावार/बूथवार लगा दी गई है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा संबंधित बूथों पर दिनांक 23.12.2025 से 25.12.2025 तक प्रातः 10:00 से सायं तक कार्य करेगें। बी0एल0ओ0 के सहयोग हेतु आगनबाड़ी, आगनबाड़ी सुपरवाईजर, आशा, सफाईकर्मी, प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक, वी0एल0ए0, कोटेदार, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, लेखपाल, ग्राम प्रधान समय से उपस्थित रहकर (ASD) लिस्ट को सत्यापन कराये जाने में सहयोग करेगें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
उन्होंने कहा कि अधिकारीगण व्यक्त्तिगत ध्यान देकर कार्यों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं मानकों के आधार निर्धारित समय सीमा के पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पी0डी0 विजयंत कुमार सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम प्रवीण कुमार शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद अवधेश भारती सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
