👉 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम-2026 के अन्तर्गत घर-घर गणना की अवधि दिनांक 11.12.2025 तक बढ़ाई गई है – एडीएम।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश की अध्यक्षता में जनपद के विधानसभा क्षेत्रों में चलाए जा रहे मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 की अद्यतन स्थिति व प्रगति आदि की समीक्षा के संबंध में तीनों विधानसभाओं के जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मा0 मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में अवगत कराया कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के अन्तर्गत घर-घर गणना की अवधि को दिनांक 11.12.2025 तक बढ़ा दिया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा की जनपद के सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कि जनपद में एस आई आर कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है, सभी संबंधित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने विधानसभा में एवं बूथों पर निरंतर निगरानी रखते हुए कार्यों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि जहां पर एस आई आर कार्य की प्रगति अपेक्षाकृत कम है वहां पर जाकर तत्काल बीएलओ से संपर्क कर एस आई आर कार्य को निर्धारित समय यदि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराते हुए बीएलओ ऐप पर डिजिटाइज्ड कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर उपायुक्त एनआरएलएम प्रवीण कुमार शुक्ल, उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।
