बस्ती। डॉ. अम्बेडकर भगवान बुद्ध सामाजिक विकास मिशन समिति के संस्थापक अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में आगामी 1 फरवरी, रविवार को कुंआनो नदी के अमहट घाट के पास स्थित बाबा रमधनदास कुटी पर लगने वाले रविदास जयंती मेले के मद्देनजर विशेष साफ-सफाई और आवश्यक व्यवस्थाएं कराने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि प्रत्येक वर्ष बाबा रमधनदास कुटी के सामने रविदास जयंती के अवसर पर मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु व नागरिक शामिल होते हैं। ऐसे में कुटी परिसर, आसपास के क्षेत्रों और सड़क किनारे नियमित व विशेष सफाई के साथ-साथ पथ प्रकाश व्यवस्था तथा सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करना आवश्यक है, ताकि मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
नागरिकों ने प्रशासन से मेले की अवधि में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने की भी मांग की।
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से ओम प्रकाश, अर्जुन, अमन राव, रामचन्द्र मौर्य, ब्रह्मानन्द, सौरभ गौतम, एडवोकेट ऋतुराज पाल, रंधावा और जितेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
