
सुल्तानपुर। विकास खण्ड बल्दीराय के मीटिंग हाल में पंचायती राज विभाग से संचालित जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न किया गया। बीडीओ राधेश्याम व एडीओ पंचायत दयावंत सिंह ने प्रतिभागियों को किट देकर कार्य करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षक अम्बरीश वर्मा व एडीओ पंचायत दयावंत सिंह ने बताया कि शासन के मंशानुरूप विकास खण्ड के सभी 65 ग्राम पंचायतों में जलापूर्ति करने, निर्मित संसाधनों के रख रखाव, संचालन, टैक ओवर, हैण्ड ओवर व संसाधनों की जरूरत उसकी गुणवत्ता आदि की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षक अम्बरीश वर्मा,एडीओ पंचायत दयावंत सिंह, सचिव अरविंद कुमार सिंह, वेद प्रकाश यादव, हौसिला प्रसाद, विपिन कुमार, राकेश कुमार, प्रधान अमन सोनी, प्रधान अजय कुमार, प्रधान प्रतिनिधि गुलाम हैदर उर्फ बब्बू, प्रधान प्रतिनिधि सराफत अली, प्रधान प्रतिनिधि असलम खान,प्रधान प्रतिनिधि डॉ श्याम नारायण सोनकर, प्रधान जराई कला, प्रधान नरसडा, प्रधान मेघमऊ आदि उपस्थित रहे।