
Oplus_131072
सुलतानपुर। थाना लंभुआ क्षेत्र के ग्राम खुनशेखपुर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना में 20 वर्षीय युवती प्रतिमा पुत्री हरीराम की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह लगभग छः बजे प्रतिमा को एक जहरीले सांप ने काट लिया। परिजन उसे तत्काल लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय सुलतानपुर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश, जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही युवती ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजन गहरे सदमे में हैं। प्रतिमा की असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है।