👉 डीएम ने समस्त विभागों को कार्यों/योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष गुणात्मक प्रगति लाते हुए सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग बेहतर बनाने हेतु किया निर्देशित।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी प्रदर्शित करने वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस बनाए रखें।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति के संबंध में जनपद के वेंडर्स से योजना से आच्छादित किए गए लाभार्थियों की संख्या एवं प्रगति पर जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि वेंडर्स एवं विद्युत विभाग आपसी समन्वयता के साथ अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लाभान्वित करें। उन्होंने अपेक्षाकृत प्रगति धीमी पाए जाने पर प्रगति लाने के निर्देश के साथ-साथ जनपद स्तर पर वेंडर्स की उपस्थिति में आवश्यकतानुसार कैंप का भी आयोजन कराने हेतु निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बिल सुधार के प्रकरणों में पेंडेंसी जीरो करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि कहा कि विभिन्न विभागों अथवा कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सरकारी भवनों/नवनिर्मित भवनों में विद्युत कनेक्शन/ट्रांसफार्मर अथवा कनेक्शन शिफ्टिंग हेतु पैसा मिलने के बावजूद लंबित प्रकरणों को अभिलंब निस्तारित कर दिया जाए, इसी प्रकार पेयजल परियोजनाओं में पैसा जमा होने के बावजूद विद्युत कनेक्शन देने में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जनपद के विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन अथवा कनेक्शन शिफ्टिंग/पोल शिफ्टिंग आदि के प्रकरणों का स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल निस्तारित कराया जाए, इसे गंभीरता से लिया जाए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद में फैमिली आईडी बनाने की प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा की गई। उन्होंने समस्त एडीओ पंचायतों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों/न्याय पंचायतों में जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है उनका शत-प्रतिशत फैमिली आईडी बनाना सुनिश्चित करें। शहरी क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को फैमिली आईडी बनाने में प्रगति लाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि राशन कार्ड में यदि परिवार का कोई बच्चा छूटा है तो उसका नाम राशन कार्ड में दर्ज कर दिया जाए।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लंबित आवेदनों को परीक्षणोंपरान्त निस्तारण करने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को देने के साथ-साथ जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी समस्या अथवा जांच की स्थिति में संबंधित खंड विकास अधिकारी से संपर्क कर लंबित आवेदनों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि पाइप्ड पेयजल योजना से आच्छादित समस्त ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों को शत प्रतिशत पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराते हुए डाटा की फीडिंग करायी जाय। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पानी की सप्लाई चालू है उनमें शत-प्रतिशत घरों में पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्यों से संबंधित समस्त विभागों द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित होने वाले फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से आंकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुए विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारीगणों को निर्देशित किया कि उनके विभाग से संबंधित योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर विशेष ध्यान दें, जिससे सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग अच्छी बनी रहे।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी हरकेश यादव, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, परियोजना निदेशक विजयंत सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजय श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण आर के पांडेय, अधिशासी अभियंता विद्युत राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, खंड विकास अधिकारीगण, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
